बेमौसम बारिश से परेशान किसान, चने-गेहूं की फसल को नुकसान

169

बेमौसम बारिश से परेशान किसान, चने-गेहूं की फसल को नुकसान

मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में एक तरफ जहां गर्मी सता रही है तो वहीं कुछ जिलों में बेसौसम बारिश किसानों को परेशान कर रही है. मध्यप्रदेश के कुछ जिले में बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बारिश से खेतों में खड़ी किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है.

बेमौसम बारिश के चलते फसलों को नुकसान हुआ है. मध्य प्रदेश समेत जिले के कुछ हिस्सों और राजस्थान के बारां में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं. अलिराजपुर सहित जिले के कुछ हिस्सों में 18 मार्च दिन से बेमौसम बारिश देखने को मिली है. बेमौसम बारिश और तेज हवा के कारण कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित रही. वहीं, अलीराजपुर के कई गांव में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है. 

इस बेमौसम बारिश से रबी सीजन की फसलों को बड़े पैमाने पर खतरा पैदा हो गया है और चना, गेहूं जैसी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, में खेतों में खड़ी गेहूं व चने और अफीम की फसलें आड़ी पड़ गई हैं. साथ ही, खेतों में कटी पड़ी सरसों की फसलों में नमी आने से किसान चिंतित हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here