सुरेश परिहार
अंकुर अभियान चला कर पौधारोपण कर फिर से हमारा क्षेत्र हरा भरा हो ओर प्रकृति का संतुलन बना रहे इसके लिए मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर सोमेश मिश्रा झाबुआ के मार्गदर्शन में आज अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद शिशिर गेमावत द्वारा उप तहसील सारंगी के नवीन परिसर में आज पौधारोपण किया गया। उक्त अभियान शासन के अंकुर अभियान अंतर्गत किया जा रहा है जिसमें वायुदूत एप्प के माध्यम से रोपित किए गए पौधों की मॉनिटरिंग ओर देखभाल की जाएगी। इस अवसर पर जगदीश वर्मा तहसीलदार पेटलावद, परवीन अंसारी नायब तहसीलदार सारंगी, देवराम निहरता राजस्व निरीक्षक, पटवारी ईशवर पाटीदार, यश रामावत,लालचंद बबेरिया,दिनेश गरवाल, दीपक वास्केल, सन्दीप निंगवाल, राकेश कटारा ओर ग्राम चौकीदार उपस्थित रहे।