बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने एसडीएम राठौर ने कि बडी पहल दण्डात्मक आदेश जारी किया दल गठित, करेंगे मोनिटरिंग ओर कार्यवाही मुख्य मार्ग पर आए दिन लगता जाम, होती घटनाये , जनता होती परेशान

222

बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने एसडीएम राठौर ने कि बडी पहल

दण्डात्मक आदेश जारी किया दल गठित, करेंगे मोनिटरिंग ओर कार्यवाही

मुख्य मार्ग पर आए दिन लगता जाम, होती घटनाये , जनता होती परेशान

पेटलावद।हमारे पेटलावद नगर की कई समस्याओं में से एक बडी समस्या है अंदरूनी मार्गो सहित मुख्य मार्ग पर बिगड़ती यातायात व्यवस्था ।

मुख्य मार्ग पर यातायात होता बाधित

बात करे बामनिया-रायपुरिया- राजगढ़ मार्ग,पर मेहता पेट्रोल पंप से गायत्री मन्दिर तक , थांदला- बदनावर रोड पर श्रधांजलि चोक से महाविद्यालय नई बस्ती तक आये दिन यातायात व्यवस्था बिगड़ती रहती, बड़े वाहनों की आवाजाही , के अलावा छोटे बड़े चार पहिया ओर दोपहिया वाहनो के अव्यवस्थित खड़ा करने से ओर फल,फ्रूट सब्जी विक्रेताओ सहित समस्त व्यापरि रॉड पर दुकान ओर ठेला लगाकर व्यवसाय करते है जिससे दिनभर इन मार्गो पर यातायात व्यवस्था बिगड़ती है।

इमरजेंसी वाहन भी नही निकल पाते

बिगड़ती यातायात व्यवस्था के चलते आये दिन आम लोग, पैदल चलने वाले राहगीरों को समस्याये आती है, सरकारी वाहनो सहित इमरजेंसी में एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड, जनन्नी एक्सप्रेस ओर पुलिस के वाहनों तक को नीकलने में परेशानी आती है। यहाँ तक आये दीन दुर्घटनाये भी होती है, दो तीन मामले में तो लोगो को जान से भी हाथ धोना पड़ा है ।

व्यवस्था सुधार की उठती रहि है मांग

इस पूरी परेशानी और नगरवासियों की समस्याओं को लेकर लगातार स्थानीय मीडिया में समाचार प्रकाशित होते है, क़ई बार शांति समिति आदि की बैठकों में गणमान्य नागरिकों ने इसमे सुधार की मांग पुलिस, प्रशाशन, ओर नप के अधिकारियो से की है, सोसल मीडिया पर भी इस मामले में लगातार बहस होती है, क़ई बार आमजन ओर वीभिन्न संघटनो तक ने ज्ञापन तक सोपकर यातायात व्यवस्था को सुधारने की मांग की है। 

एसडीएम राठौर ने दिया दण्डात्मक आदेश

लगातार उठ रही मांगो ओर समस्या की गम्भीरता को समझते हुए पेटलावद एसडीएम ओर आईएएस अनिल कुमार राठौर ने इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए दण्डात्मक आदेश जारी किया है ।

दल किया गठित करेगे मोनिटरिंग

एसडीएम अनिल कुमार राठौर धारा 133 जाफो के तहत दिनांक 13 .03.23 को एक दण्डात्मक आदेश जारी करते हुए तहसीलदार एवम कार्यपालिक दंडाधिकारी , नगर निरीक्षक पुलिस थाना पेटलावद, सीएमओ नप पेटलावद को आदेशित करते हुए यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये आदेशित किया है । जिसमे इन तीनो विभागों को अपने अधीनस्थ 05 कर्मचारियों की प्रतिदिन ड्यूटी लगाकर इन मुख्य मार्गो पर सुबह 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक भृमण करने ओर यातयात सुधार कर मोनिटरिंग करने का आदेश जारी किया है जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है ।

नही माने तो होगी कार्यवाही

उल्लेखनीय है कि धारा 133 के तहत आदेश का उल्लंघन करने वालो पर उक्त गठित दल कानूनी कार्यवाही करेगा और जुर्माना, तथा जेल भेजने जैसे एक्शन लेते हुए केस बनांकर नियमानुसार कार्यवाहि कर सकेगे।

कार्यवाहि की है उम्मीद

इस तरह से एसडीएम पेटलावद अनिल राठौर ने तो नगर की यातायात की समस्याओ से निपटने के लिये दल गठित कर आदेश जारी कर दिया है ,अब देखना यह है कि इस आदेश का पालन करते हुए तहसीलदार, पुलिस, ओर सीएमओ इसका मौके पर सख्ती से कितना पालन करवाते है और नगरवासियों को इस समस्या से निजात दिलाते है या नही। 

इनका है कहना

   यातयात व्यवस्था सुधारने के लिये दल गठित कर मोनिटरिंग का आदेश जारी किया है । नगरवासियों की समस्याओं के समाधानपूर्वक हल किया जाएगा।

    आयएएस /एसडीएम अनिल कुमार राठौर पेटलावद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here