किसानों के अरमान पर फिरा पानी, ओले और बारिश ने तहस-नहस कर दी गेहूं की फसल

4994

किसानों के अरमान पर फिरा पानी, ओले और बारिश ने तहस-नहस कर दी गेहूं की फसल

सुरेश परिहार सारंगी।

सारंगी – क्षेत्र में बे मौसम बारिश के चलते किसानों की गेहूं की फसल तकरीबन खराब हो चुकी है. जो खेत कल तक लहलहाते नजर आ रहे थे, गेंहू काटने की तैयारी किसान कर रहे थे उनके गेंहू की फसल कटने से पहले ही कुदरत के कहर से बर्बाद हो गई है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते मध्यप्र देश के किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है. किसानों के खेत में खड़ी लहलहाती फसल ओलावृष्टि से मुरझा गई है एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. तेज और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here