8 लाइन से चोरी हुई आईसर लूट के आरोपी गिरफ्तार  पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक माह में ढूंढ निकाली चोरी गई आईसर

1372

8 लाइन से चोरी हुई आईसर लूट के आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक माह में ढूंढ निकाली चोरी गई आईसर

थांदला करीब 1 माह पूर्व 8 लाइन के आसपास से एक 407 आईसर  चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी जिसे थांदला पुलिस बल द्वारा दिनांक 21.02.2021 को कन्नू भाई पिता सोमा लबाना निवासी नवागांव दाहोद (गुजरात) का जो कि अपनी आयशर ट्रक को भाड़े पर चलाता है तथा उक्त दिनांक को कन्नू भाई द्वारा अपनी आयशर क्रमांक 6320X 4933 को भाड़े पर थांदला ला रहा था कि रात करीबन 10 बजे जैसे ही 8 लेन रोड से थादला तरफ 500 मीटर दूर थांदला कुशलगढ़ रोड पर पहुंचा था कि रास्ते में पत्थर जमे हुए थे। जिस पर कन्नू भाई ने अपनी आयशर से उतरकर रास्ते में पत्थर को हटाने लगा कि तभी अचानक चार बदमाश उम्र करीबन 20 से 25 वर्ष के मध्य के जिसमें से दो बदमाशों ने अपने हाथ में फालिया लिये थे तथा कन्नू भाई के पास आये एवं कन्नू भाई से उसका मोबाईल फोन जो कि लावा कंपनी का छीन लिया एवं कन्नू भाई का आइसर वाहन क्रमांक G120X4933 किंमती 20,00,000 रुपये की लूट कर ली गई। फरियादी कन्नू भाई की रिपोर्ट पर थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 178-2023 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।

उक्त अपराध जो कि गंभीर प्रकृत्ति का होने से अज्ञात मुलजिम की पतारशी हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा अअपु थांदला एवं थाना प्रभारी को टीम गठित कर तलाशी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम गठित की गई एवं अपने स्तर पर मुखबीरी की गई अनुसंधान के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिली की संदेही मनोज पिता रामचन्द्र मैडा निवासी नवापाडा कस्बा थादला. पंकज पिता वजलिंग डामोर निवासी धनपुरा विजय पिता मथियास डामोर निवासी पाडाघांमजर हकरु पिता देवचंद अमलियार निवासी टिमरवानी के द्वारा उक्त लूट की घटना कारित करना बताया। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त संदेहियों से पुछताछ के दौरान उक्त बदमाशों द्वारा उक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी मनोज पिता रामचन्द्र मैडा उम्र 23 वर्ष निवासी नवापाडा कस्बा थांदला, पंकज पिता वजहिंग डामोर उम्र 23 वर्ष निवासी धनपुरा विजय पिता मथियास डामोर उम्र 21 वर्ष निवासी पाडाधामजर हरु पिता देवचंद अमलियार उम्र 21 वर्ष निवासी टिमरवानी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के मैमों अनुसार आयशर वाहन क्रमांक CG120X4933 एवं लावा कंपनी का मोबाईल फोन कुल मधुका किमती 20,00,000 रुपये का तथा घटना में आरोपियों द्वारा प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल एचएफ डिलैक्स तथा दो लोहे के तेज धारदार फालिये जप्त किये गये।

उक्त सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ के मागदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) थादला के नेतृत्व में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक कैलाश चौहान, उनि हिरालाल मालीवाड, कार्यवाहक सउनि अशरफ खान, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 260 रूपेश कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 205 राजेन्द्र, आरक्षक अनिल परमार, आरक्षक राहुल जमरा, आरक्षक चालक कुंवरसिंह एवं अअपु कार्यालय से कार्यवाहक प्रधान आरक्षक महेन्द्र नायक की मुख्य भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here