तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने किया जब्त। 

323

तेज आवाज में डीजे बजाने पर पुलिस ने किया जब्त। 

थांदला वर्तमान में स्कूल के छात्र-छात्राओं की परिक्षा के चलते सम्पूर्ण जिले में जिला दण्डाधिकारी दवारा रात्रि में 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक डीजे का उपयोग रूप से प्रतिबंधित किया गया है। किन्तु दिनांक 17.03.2023 की रात्रि में ग्राम कोडियापाडा उंची फलिया लालचंद भूरिया के घर के बाहर रात्रि 12.20 बजे डीजे बजने की सूचना प्राप्त होने पर सूचना की तश्दीक करते कैलाश पिता हवला डामोर निवासी जूनी बोयडी (डीजे संचालक ) द्वारा अपने पिकअप वाहन क्रमांक MP45G2999 के अन्दर डीजे सिस्टम को रखकर तेज ध्वनि में डीजे को चलाते पाया गया। जो धारा 188 भादवि एवं म०प्र० कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा 7/15 के तहत दण्डनीय होने से आरोपी कैलाश से उक्त डीजे जप्त किया जाकर थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 182/2023 का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

उक्त सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ तथा अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) थांदला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक कैलाश चौहान, कार्यवाहक सउनि रामदास अहिरवार, आरक्षक 396 छगन, आरक्षक 251 रविन्द्र की मुख्य भूमिका रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here