सोलह श्रृंगार कर माता बहनों ने दशामाता (पीपल )की पूजा और कथा का किया श्रवण।
परिवार और घर की दशा वह अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ व्रत रखा।
सुरेश परिहार सारंगी।
अपने घर प की दशा को सुधारने और हमेशा अच्छि रहे व परिवार में खुशहाली के लिए महिलाओं ने शुक्रवार को दशा माता का व्रत रखा और पूजा अर्चना किया। सारंगी नगर से बड़ी संख्या में माता बहनों पुजन में शामिल हुईं, और पीपल के पेड़ का पूजन कर उस पर कच्चा सूत लपेटकर परिक्रमा की। दशा माता की कथा का भी श्रवण कीया ,पंडित राधेश्याम जी जोशी के अनुसार नौ ग्रह और नौ देवियों को प्रसन्न करने के लिए यह पूजन-व्रत किया जाता है। खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास प्राचीन दशा माता का बड़े ही श्रद्धा के साथ शुभ मुहूर्त में पीपल की पूजा-अर्चना की