पेटलावद। शुक्रवार 17 मॉर्च से आगामी 20 मॉर्च तक पून अभीभाषको ने कार्य से विरत रहते हुए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है,।
अब तक नही निकला समस्या का हल
उल्लेखनीय है कि फरवरी माह में पूरे प्रदेशभर की अदालतों में कार्यरत अभिभाषको ने हड़ताल करते हुए कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया था और लगातार हड़ताल की थी व मुख्य न्यायाधिपति महोदय के नाम ज्ञापन सोपा था । ओर 03 मॉर्च से झाबुआ, पेटलावद थांदला के अधिवक्ता काम पर लौट गए थे ।
किंतु पूर्व में हड़ताल करने और ज्ञापन सोपने के बाद भी पने समस्या का हल नही होने से फिर से एकबार अभिभाषको ने एकजुट होकर फिर से 17 मॉर्च से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।
सोपा ज्ञापन
इसी क्रम में गुरुवार 16 मॉर्च को पेटलावद अभिभाषक संघ ने निर्णय लेते हुए आगामी 17 मॉर्च से 20 मॉर्च सोमवार तक तक कार्य से विरत रहने का निर्णय लेते हुए प्रस्ताव पारित करते हुये एक ज्ञापन पेटलावद अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश मनोहर पाटीदार को ज्ञापन सोपा।
इस तरह से अब पेटलावद कोर्ट में सोमवार 20 मॉर्च तक पूरी तरह से कामकाज बंद रहेगा
ज्ञापन में ये कीया उल्लेख
माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 25 सूचीबद्ध प्रकरणों को निराकरण हेतु दो माह का समय फिक्स किया था, अब नए आदेश अनुसार कोर्ट के सभी प्रकरण को 256 दिनों में निराकारण के लिए प्रदेश के सभी न्यायालय को निर्देश दिए हे।
न्याय के उद्देश्यों की नही होती पूर्ति
इस निर्देश के कारण अधीनस्थ कोर्टो में अभिभाषकों पर तनाव है बल्कि पक्षकारों के साथ न्याय भी नही हो रहा है । इस पूरे मामले को समझे तो कोर्टो में चल रहे केसो लिस्ट तैयार दो उन्हे 25-25 प्रतिशत के चार भाग मे विभाजित का के उन सभि केसों को 64-64 दीन की तय समयावधि में सुनवाई पूरी करना है । ईस तरह से वर्ष के 264 कार्य के दिनों एवम उनमें चिन्हित 25 केस के साथ मिलाकर 66 दिनों मे अनिवार्य रुप से निराकृत करने के निर्देष दिये है।
ये रहे उपस्थित
ज्ञापन सोपते समय अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद पुरौहित, सचिव बलदेवसिंह राठौर, उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता बी एल परमार, अरुण शर्मा, राजेन्द्र चतुर्वेदी, राजेन्द्र मोनन्त, अमृतलाल वोरा, एनके शाह, मनीष व्यास, अनिल देवड़ा, रहिलरजा मंसूरी, नीलेषसिह कुशवाह, विजेंद्र जादौन, मनोज पुरौहित, लक्ष्मीनारायण बेरागी, अविनाश उपाध्याय, जितेंद्र जायसवाल, रविराज पुरोहित,रूपम पटवा, दुर्गेश पाटीदार , राजेश यादव , दीपक बेरागी, ईश्वर परमार , मनीष गवली, देवीसिंह बामनिया, मनोहरसिंह डोडिया, साहिलरजा मंसूरी, कमलेश प्रजापति, संजय भायल, संजय राठौर, अजय परमार, अजय राठौर, विजय मुलेवा , चिरायु मोनन्त, विजय मुलेवा, , रविन्द्र मकवाना, हीरालाल ताड, खुशाल हिहोर,,राजपाल दौड्ड,मीरा चौधरी,सुनीता जायसवाल सहित समस्त अभिभाषक उपस्थित रहे।