उदयगढ़ जनपद पंचायत के जनपद सदस्य प्रकाश जमरा ने दी आम नागरिकों को गाली गलोच और जान से मारने की धमकी गांव के युवक ने हो रहा था भाजपा की नीति के खिलाफ मोबाइल पर स्टेटस।

630

दिलीप सिंह भूरिया अलीराजपुर

भाजपा राज्य में जनता के प्रतिनिधि हुवे बेलगाम ।सरकार और सत्ता के नशे में आम नागरिकों को कीड़े मकोड़े समझना अब भाजपा नेताओ और जनप्रतिनिधियों की आदत सी बनती जा रही है अलीराजपुर जिले की उदयगढ़ जनपद पंचायत के एक जनपद सदस्य प्रकाश जमरा भी सत्ता और सरकार के जोर और अपने पद के नशे में गांव के ही एक युवक को अपने मोबाइल के स्टेटस पर भाजपा के खिलाफ कुछ स्टेटस रखना अच्छा नही लगा और उदयगढ़ से कई हजारों किलोमीटर दूर बैठे युवक को मोबाइल पर ही गाली गलौच और मोबाइल पर देख लेने और जान से मारने की धमकी तक दे रहे है और युवक को धमका रहे है ।जिसको लेकर युवक के भाई और पिता ने जनपद सदस्य प्रकाश जमरा के खिलाफ उदयगढ़ थाने में लिखित आवेदन दिया और प्रकाश जमरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आवेदन दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here