एक और बड़ा हादसा होते-होते टला,विद्युत विभाग की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई

527

करवड़ से विनोद शर्मा

अभी अभी कुछ देर पहले करवड़ के सदर बाजार में विद्युत की केबल जोकि काफी पोल से नीचे हो गई थी और एक ट्रक वाहन उसके केबल को तोड़ते हुए निकल गया यह तो भगवान का शुक्र है कि जब ट्रक ने केवल की लाइन को तोड़ा उस वक्त कोई भी उस रोड पर आवागमन नहीं था नहीं तो एक और बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि जब यह केवल टूटी उस वक्त लाइन चालू थी इसकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता था आज ही सुबह एक बड़ा हादसा हुआ था जोकि प्रेम सिंह गहलोत की करंट लगाने से मृत्यु हो गई थी विद्युत विभाग को पूरे गांव में जो केबल ठेकेदार द्वारा डाली गई थी वह सभी केबल से पोल से काफी नीचे हो गई है जिसकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना रहती है विद्युत विभाग को इस तरफ ध्यान देना होगा और जो हादसे हो रहे हैं उस पर अंकुश लगाना होगा क्योंकि आए दिन कहीं ना कहीं विद्युत लाइन की वजह से हादसे होते हैं जिसका खामियाजा या बेजुबान जानवरों को भुगतना पड़ता है या इंसान को इन हादसों का जिम्मेदार कौन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here