करवड़ से विनोद शर्मा
अभी अभी कुछ देर पहले करवड़ के सदर बाजार में विद्युत की केबल जोकि काफी पोल से नीचे हो गई थी और एक ट्रक वाहन उसके केबल को तोड़ते हुए निकल गया यह तो भगवान का शुक्र है कि जब ट्रक ने केवल की लाइन को तोड़ा उस वक्त कोई भी उस रोड पर आवागमन नहीं था नहीं तो एक और बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि जब यह केवल टूटी उस वक्त लाइन चालू थी इसकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता था आज ही सुबह एक बड़ा हादसा हुआ था जोकि प्रेम सिंह गहलोत की करंट लगाने से मृत्यु हो गई थी विद्युत विभाग को पूरे गांव में जो केबल ठेकेदार द्वारा डाली गई थी वह सभी केबल से पोल से काफी नीचे हो गई है जिसकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना रहती है विद्युत विभाग को इस तरफ ध्यान देना होगा और जो हादसे हो रहे हैं उस पर अंकुश लगाना होगा क्योंकि आए दिन कहीं ना कहीं विद्युत लाइन की वजह से हादसे होते हैं जिसका खामियाजा या बेजुबान जानवरों को भुगतना पड़ता है या इंसान को इन हादसों का जिम्मेदार कौन