आपका भियां निकलेश डामोर
जिले में इन दिनों चहेते सप्लायर और नियम विरूद्ध हुए टेंडर की चर्चा गलियारों में खुब हो रही है…कहीं न कही प्रदेश में मुखिया शिवराजसिंह चौहान के हित में वॉइस ऑफ झाबुआ द्वारा प्रकाशित समाचार में दिए गए तथ्य सामने आ रहे है कि किस तरह सरकारी मुलाजिंम भाजपा की छवि धुमिल कर रहे है..और इसी वजह से ही भाजपा को हार का सामना करना पड सकता है?क्योंकि इस चुनावी सत्र में सरकार के मुलाजिंम अपनी मनमानी कर रहे है…झाबुआ एक आदिवासी जिला है और इस जिले के विकास के लिए करोंडों रूपयें आवंटित किए जाते है….अब क्या होता है ये आप भी जानते है…जिले में इन दिनों चहेते सप्लायर और नियम विरूद्ध हुए टेंडर की चर्चा गलियारों में खुब हो रही है…सुत्र बताते है कि जेम पोर्टल के माध्यम से ड्यूल डेस्क और स्मार्ट क्लास के टेंडर हुए…जिस टेंडर में काफी अनियमित्ताएं है…अगर पोर्टल की ही जांच कर ली जाये कि विभागीय वेब साईट कहा कहा खुली तो नीचे से लेकर उपर तक के अधिकारी लक्ष्मी यंत्रों के सामने नतमस्तक पाए जायेंगे।सुत्रों का तो यह भी कहना है कि अब टेंडर प्रकिया में जो नियम कायदें है उन्हे भी ताक में रख दिया गया है…वित्तीय वर्ष समाप्ती की और है ऐसे में 5571 एक माह के अंदर बनाना है जबकि 15 दिन तो वित्तीय वर्ष के बाकि है…मतलब साफ है या तो कुछ एक जगह टेबले जायेगी…या फिर विशेष आर्शीवाद प्राप्त सप्लायर को पहले से ही राशि दे दी जायेगी…क्योंकि एक माह में तो इतनी टेबले बनाना तो मुनासिब नही है। सुना है सरकारी मुलाजिमों को जिसका जैसा पद है वैसा परसेन्ट भी तय हो चुका है किसी को 3 किसी को 7…. बडे शर्म की बात है,जिले के विकास करने की बात करने वाले मुंह में राम और बगल में छुरी का काम कर रहे है…अगर पार्टल की तकनीकी जांच और 1.बिडर का 3 वर्षाे का न्यूनतम टर्नओवर 5 करोड़ होना चाहिए। 2.समान सेवाओ के लिए 3 वर्षों का अनुभव आवश्यक है।
3. ओईएम का न्यूनतम 1 करोड़ का टर्नओवर आवश्यक है इन बिन्दु पर जांच जो जाये तो दुध का दुध और पानी का पानी हो जायेगा।
प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान और यहां के बच्चें मामाजी कह कर पुकारते है एक बार जिले पर ध्यान दिजीए…यहां भ्रष्टाचार सरकारी मुलाजिम कर रहे है और दाग भाजपा पर लग रहा है भाजपाई विरोध भी कर रहे है मगर सरकारी मुलाजिंम अपने चहेते सप्लायर पर मेहरबान है….ऐसा लगता है ये जो भाजपा पर भ्रष्टाचार के दाग लग रहे है उससे भाजपा को विधान सभा चुनाव में हार का सामना करना पड सकता है इसलिए एक नजर जरा इधर भी। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भानु भूरिया भी इस मुददे को प्रमुखता से उठा रहे है… आला कमान को भी इस भ्रष्टाचार को अवगत करवाया है…लेकिन ऐसा लगता है इस बार यहां के सरकारी मुलाजिंम भाजपा को करारी हार का सामना करवायेंगे…क्योकि भ्रष्टाचार कोई भी करे दाग भाजपा पर ही लगना है क्योकि सरकार भाजपा की है भाजपा ही आदिवासियों को लुटने में लगी है लोग ऐसा कयास लगा रहे है और हाँ मामा जी ये हम नहीं ज़िले की जनता कह रही है…जल्द ही पढ़िए मेरी कही अनकही….रसभरियाँ लाओ टेंडर पाओ….!