करवड़ से विनोद शर्मा
अभी-अभी एक किसान को करंट लगने से हुई मौत जब किसान अपने खेत पर मोटर चालू करने गया था उसके बीच खेत के ऊपर से एलटी की लाइन निकल रही हे अचानक पोल पर से तार टूटा हुआ गेहू के खेत पर पडा हुआ था किसान ने ध्यान नही दिया ओर करंट लग गया करंट लगते ही किसान प्रेमसिह गेहलॉद करंट लगने से वही पर घायल हौ गया खबर मिलते ही तत्काल लाइट बंद करने के बाद प्रेमसिंह गहलोत को उपचार के लिए पेटलावद सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया जहा उनकी मोत हौ गई मोत की खबर मिलते ही पुरे गाव मे शोक की लहर जा गई। मृतक भाजपा सारंगी मंडल महामंत्री के भाई है