सावधान खवासा पंचायत की जनता…..पंचायत जनता को मटमेला पानी पीने के लिए कर रही मजबूर कई वर्षो से पानी की समस्या से जूझ रही है नगर की जनता,नई पंचायत भी नही कर पाएगी क्या समस्या का समाधान?

805

 

वॉइस ऑफ झाबुआ से अक्षय चौहान की रिपोर्ट

खवासा ग्राम पंचायत द्वारा पिछले 5 से 6 दिनों से ग्राम वासियों को मटमैला और गंदा पानी नलों में सप्लाई किया जा रहा है,जिसका उपयोग ग्रामीण जन पीने का उपयोग भी कर रहे हैं,लेकिन पानी बहुत ही गंदा मटमैला है जिसके कारण कई लोग को बीमार होने का खतरा भी है,जिले की थांदला तेहसिल के ग्राम खवासा में पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या जस की तस है जिसका निराकरण आज तक ना तो कोई सरकार कर सकी ओर ना ही कोई सरपंच कर पाया है?और पानी की इस समस्या को खत्म करने के लिए शासन द्वारा भी लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए फिर भी गांव की समस्या जस की तस बनी हुई है?जिसके कारण गर्मियों के चार माह ग्राम वासियों को पानी के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है और समय और पैसा दोनों बर्बाद किया जाता है लेकिन इस समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया है वहीं अभी केन्द्र शासन के द्वारा जल जीवन मिशन भी चला रही है जिसके तहत गांव गांव में पानी घरों तक नलों से आए और पानी के लिए इधर-उधर भटकना नही पड़े लेकिन फिर भी ग्राम वासियों की यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है और ग्रामवासी इसी समस्या के कारण हर बार के चुनाव में सरपंच को मजबूरी में बदलना पड़ता है लेकिन कोई भी सरपंच ,जनपद सदस्य, गांव की पानी की समस्या का समाधान नहीं कर पाए वही पिछली ग्राम पंचायत सरपंच रमेश बारिया जिन्होंने गांव के लिए विकास तो किया लेकिन पानी की समस्या का स्थाई समाधान ना कर पाए जिसके कारण उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा और नई उम्मीद के साथ शंकर खराड़ी की माता जी गंगाबाई खराड़ी को चुनाव में जीता कर सरपंच का पद ग्रामवासियों ने इस उम्मीद से दिया की पानी की समस्या का समाधान हो लेकिन पद ग्रहण करने के 8 माह बाद भी गांव के पानी की समस्या के समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किया जिसके कारण आज गांव वालों को तालाब के पानी को पीने को मजबूर कर दिया।

कुएं में कपड़े धुला हुआ पानी पीने को मजबूर ग्रामीण जन

ग्राम पंचायत ने गंदा मटमैला पानी जो बड़े तालाब के अंदर बने कुए से पानी सीधा ग्राम पंचायत के कुएं में डाला जा रहा है बिना फिल्टर किए और वहां से फिर गांव में सप्लाई किया जा रहा है तालाब के अंदर बने कुए में तालाब का ही पानी है जिसमें जानवर एवं आसपास के लोग कपड़े भी धोते हैं और पानी दूषित हो जाता है लेकिन ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण तालाब के अंदर बने हुए कुए का पानी पंचायत के कुएं में डालकर गांव में नलों में सप्लाई किया जा रहा है जो गंदा पानी जैसा का वेशा लोगों के घरों में पहुंच रहा है और उसके पीने के कारण कई लोग बीमार भी हो रहे हैं जबकि ग्राम पंचायत द्वारा इस पानी के सप्लाई से पहले कोई सूचना भी नहीं दी गई थी की यह पानी पीने योग्य नहीं है

क्या बोले जिम्मेदार

अभी दूसरे के कुएं से पंचायत के कुएं में पानी डाला जा रहा है जिससे वो पानी मेला हो रहा है पीने के पानी के लिए जल्द ही पंचायत द्वारा टैंकर से गांव में पानी वितरण किया जायेगा।सरपंच प्रतिनिधि शंकर खराड़ी

अभी तालाब के अंदर के कुए की दीवार टूटी होने से तालाब का पानी जा रहा होगा जिसे बंद करने का प्रयास किया जा रहा है। सचिव कांतिलाल परमार

वही जब वहां की हकीकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब ग्राम पंचायत खवासा के उपसरपंच मनोहर बारिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ग्राम वासियों को सूचित किया कि वर्तमान में जो पानी आ रहा है उसे पीने के उपयोग में ना लिया जाए सोशल मीडिया पर बने ग्राम पंचायत के वाट्स ग्रुप में कहा गया कि जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था की जाएगी लेकिन ग्रामवासी इतने दिनों तक पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहेंगे क्या…?

लेकिन पंचायत की लापरवाही के कारण पिछले पांच से सात दिनों से लोगों को गंदा,मटमैला,अस्वच्छ तालाब के पानी पीने को मजबूर किया।

जिसे लेकर जयस के बलवेंद्र वसुनिया ने अपना विरोध सोशल मीडिया के माध्यम से किया विरोध जताया और उनके वार्ड की पंच कु ज्योति वसुनिया के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष से अपने वार्ड के लिये दो हैंडपंप की मांग की गई है

मंगलवार को नल आए थे इसमें मटमेला पानी आया था जो पीने योग्य नही हे पंचायत को जल्द ही पीने की पानी की व्यव्यस्था करना चाहिए।नगर वासी हेमंत मेहता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here