ऐतिहासिक होली का नजारा नही देखा तो फिर क्या देखा।
जिले में यहां मनाई जाती हे सप्तमी के दिन रंगारंग होली।
कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष भी हुए सम्मिलित।
वॉइस ऑफ झाबुआ पारा
झाबुआ जिले के पारा गांव में धुलेंडी रंगपंचमी नही शीतला सप्तमी के दिन मनाई जाती हे होली वर्षो से चली आ रही परंपरा अनुसार इस बार भी रंगो के त्योहार होली सप्तमी के दिन मनाई गई जिसका आयोजन नगर के सकल व्यापारी संघ द्वारा किया गया सुबह से ही युवाओं की टोलिया एक दूसरे को प्रेम पूर्वक रंग गुलाल लगाते हुए सदरबाजार चौक में इकट्ठा हुए जहां डीजे,ठंडाई,पानी की फव्वार और गुलाल की बौछार के बीच जमकर झूमे लोग साथ ही पूरे नगर भर मे नाचते गाते भव्य गेर भी निकाली गई जिसमे गुलाल की बौछार करने वाली फॉग मशीन विशेष आकर्षण का केंद्र रही होली का माहोल देख क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी बढ़ चढ़कर सम्मिलित हुए।
वीडियो देखें। 👇