पारा झाबुआ मार्ग पर चंपेलिया स्थित पुलिया पर डामोर बस सर्विस क्रमांक GJ 03 BT9888 जो कि झाबुआ की ओर से आरही थी तभी पारा तरफ से आरहे ट्रक MH 18 AC5931 के ब्रेक नही लगने की वजह से आपस में टक्कर होगयी सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे रास्ते के बीचों बीच हुए इस हादसे की वजह से जाम की स्थिति बनी हुई।