क्षेत्रिय पाटीदार समाज केंचुनाव हुए संपन्न,सुरेश पाटीदार सिमलावदा को निर्विरोध चुना गया

375

परिवेश पटेल रायपुरिया

पाटीदार समाज संगठन के धार,झाबुआ,रतलाम स्तरीय चुनाव मंगलवार को ग्राम धोलका में धर्मशाला सभाकक्ष में निर्विरोध संपन्न हुए। बैठक में पाटीदार समाज 3 जिले के पाटीदार समाज के सदस्यों के द्वारा के गठन किया गया। इसमें पाटीदार समाज अध्यक्ष के लिए तीन व्यक्ति ने फॉर्म जमा किए थे 1. जमनालाल पाटीदार तितरी 2. यादव लाल पाटीदार सारवनी,3. सुरेश जी पाटीदार सिमलावदा ने अध्यक्ष के लिए फॉर्म जमा किए थे डेढ़ घंटे का समय था उस समय में यादव जी ने अपना फॉर्म खिच लिया था 12:30 बजे बाद चुनावी माहौल का चर्चा तेजी से चली उसमें समाज के द्वारा पूर्व अध्यक्ष जमनालाल पाटीदार तितरी वाले को समझाएं गया कि हर बार की तरह नया चेहरा दिया जाए इसलिए आप समाज की ओर से अपना फॉर्म वापस खींच लो मगर जमनालाल जी की टीम में फिर बाद में जाकर अपना फार्म खींचकर पूरा समर्थन सुरेश सिमलावदा को दिया गया । झाबुआ जिले के पाटीदार समाज द्वारा कहा गया कि हर बार 5 साल के लिए चुनाव होते हैं मगर इस बार हमारा प्रस्ताव है कि हर 3 वर्ष में चुनाव किया जाए इस चुनाव में खासकर युवा टीम सक्रिय रही जय सरदार सेना की टीम ने भूमिका निभाते हुए सुरेश पाटीदार सिमलावदा को निर्विरोचुना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here