निलेश डावर
चंद्रशेखर आजाद नगर थानां क्षेत्र के ग्राम भुराघाटा में रेत से भरा ट्रेक्टर अनियंत्रित हो कर खाई में जा गिरा जिसमे दो लोगो की मौके पर मोत मृतको में ज्ञान सिंह पिता नान सिंह , राकेश पिता लिया सिंग दोनों ग्राम एरण के बताए जा रहे हैं, पुलिस मौके पर पहुँची फिलहाल दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेजदिया गया है।