मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना के तहत जिले के 85 अनाथ बच्चों को हर माह मिलेंगे 4 हजार रूपए

47

धार। प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अनाथ बच्चों के लिऐ ‘मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना’ के तहत 4 हजार रूपए प्रति माह देने की घोषणा की गई थी। जिले में 85 बच्चें ऐसे हैं जिनके माता-पिता नहीं है ये बच्चें दूसरों के सहारे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। कोरोना काल में बड़ी संख्या में बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया था। इसके अलावा अन्य कारणों से बच्चे अनाथ हुऐ हैं। उसके लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद याजना शुरू की जा रही है। हालांकि योजना पर काम सितंबर माह में ही शुरू हो गया था। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन के निर्देश पर अनाथ बच्चे पहले ही चिन्हित कर लिए गए थे। अब राशि मिलना शुरू हो जाएगी। सभी प्रकरणों में कलेक्टर से स्वीकृति भी मिल गई हैं। पोर्टल पर सेंशन ऑर्डर भी जारी हो गया है। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती भारती डांगी ने बताया कि योजना के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बालिग होने तक 4 हजार रूपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री बाल अशीर्वाद योजना के अलावा जिले में सिंगल पैरेंट और अनाथ बच्चों के लिए स्पॉन्सरशिप और फास्टर केयर योजना पहले से चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here