करवड़ से विनोद शर्मा
कई दिनों के इंतजार के बाद आज किसानों की फसल गेहूं की नीलामी उप मंडी करवड़ में आज प्रारंभ हुई जिससे किसानों को उनकी फसलों का सही दाम मिले जो कि इतने दिनों से मंडी बंद होने से किसानों की फसल बाहर बाजार में बेची जा रही थी किसानों को उनके फसल का सही दाम नहीं मिल रहा था जो कि आज उप मंडी चालू होने से सभी किसान लोग बहुत खुश हुये मंडी में अनाज को खरीदने के लिए व्यापारी मैं रमेश भंडारी, मुकेश माडोत, विशाल भंडारी मुकेश माडोत ,जयेश माडोत ,राजेश डूंगरवाल ,समर्थक चंपालाल माण्डोत, आदि व्यापारी मौजूद थे किसान की फसल को फूल माला चढ़ाकर पूजा पाठ कर नीलामी शुरू की और व्यापारी द्वारा किसान को माला पहना कर ओर मिठाई बाट कर बोली चालू की आज उप मंडी प्रांगण में कृषि उपज की नीलामी का कार्य समस्त व्यापारियों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया जिसमें उपज मंडी के कर्मचारी कांतिलाल कटारा सहायक उप निरीक्षक भीम सिंह वसुनिया सहायक उप निरीक्षक राजेश मीणा सहयोगी रहे कान्तिलाल कटारा मंडी करवड: भार साधक अधिकारी अनिल कुमार राठौर ,अश्विन वसावा मंडी सचिव के निर्देशन मैं उप मंडी प्रांगण करवड में कृषि उपज का नीलामी कार्य समस्त व्यापारियों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया
कान्तिलाल कटारा मंडी करवड: कृषि उपज गेहूं के भाव इस प्रकार रहे न्यूनतम 1850 अधिकतम2211 और प्रचलित2100 भाव आवक अनुमानित 250 कुंटल