लक्की राठौड़ बरवेट
22 मार्च को पैदल ध्वजा यात्रा पर प्रस्थान करेंगे सागर विश्वकर्मा अपने निज निवास भानगढ़ से 6 धाम पैदल यात्रा करेंगे , द्वारिका गुजरात, बद्री विशाल उत्तराखंड, पुरी उड़ीसा, रामेश्वरम तमिल नाडु, श्री खाटू श्याम मंदिर धाम मंदसौर मध्य प्रदेश, श्री खाटू श्याम मंदिर धाम राजस्थान , पहुंचकर ध्वजा अर्पण करेंगे
श्री खाटू धाम मंदिर मंदसौर के गुरु जी आशीष शर्मा बताते हुए कि पिछले वर्ष सागर विश्वकर्मा ने पहले एक यात्रा 101 श्याम मंदिरों की यात्रा भी सागर कर चुके हैं। यह यात्रा मंदसौर मंदिर के गुरुदेव आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में करने जा रहे हैं सागर विश्वकर्मा 8500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे लगभग इस यात्रा को पूर्ण करने में लगभग 7 से 8 महीने का समय लगेगा ।।