जिले के दर्जन भर से अधिक जुआरी गुजरात में धराए।  सटोरिया मोहसिन और गुर्गे मौके से हुए फरार। 

1757

जिले के दर्जन भर से अधिक जुआरी गुजरात में धराए। 

सटोरिया मोहसिन और गुर्गे मौके से हुए फरार। 

वॉइस ऑफ झाबुआ। 

शहर व जिले में जुए और सट्टे का कारोबार लगातार जारी है पूर्व में इस को लेकर कई बार खबरों का प्रकाशन भी हुआ, लेकिन कुछ समय बाद यह जुआरी और सटोरिये पुन: सक्रिय हो जाते हैं और शहर की फिजा को बिगाड़ने का प्रयास करते हैं । लगातार कार्रवाई के अभाव में जुआरी और सटोरियों की तादाद दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और यह लोग नए नए स्थानों पर अवैध रूप से जुए व सट्टे का संचालन कर रहे हैं । सूत्रों के अनुसार संभवतः जुएं और सट्टे की संचालन को लेकर दाहोद क्राइम ब्रांच की टीम ने विगत रात्रि में पिटोल के समीप राछेडा ग्राम में एक मकान में चारों तरफ से घेरा बंदी कर दबिश देकर 20 से अधिक जुआरियों और सटोरियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है । इस दबिश में यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि करीब 15 से अधिक जुआरी और सटोरीये झाबुआ शहर व आसपास के थे । झाबुआ का मोहशीन कुरेशी अनास के चंदन सेठ के साथ भागीदारी में पिटोल के समीप राछेड़ा (अनास) गुजरात में बड़े पैमाने पर जुआ व सट्टा संचालित कर रहे थे। मोहसिन हर बार की तरह इस बार भी पुलिस की आंख में धूल झोक कर भाग निकला व उसके कुछ साथी भी भागने में कामयाब हुए ।

पकड़ में आए झाबुआ जिले के रहने वाले जुवारी:

 करीम सब्बीर शेख नि झाबुआ कैलाश मार्ग वार्ड नंबर २

 सलमान सलीम कुरेशी नि रोहिदास मार्ग वार्ड नंबर ४ धोबीवाड

 पंकज मनमोहन चौहान वार्ड नंबर ४ जगमोहन दास सोसायटी बावड़ी मस्जिद के पास झाबुआ

 जहीरखान सरदार खान पठान ( नि. मकान न.५० लक्ष्मीनगर कॉलोनी झाबुआ)

 जाकिर यासीन बेग (थांदला कुमारवाडा वार्ड क्रमाक १४

 आनद नारायण माली (भोईवाड वार्ड क्रमांक ९ झाबुआ

 अब्दुल रऊफ शेख (थांदला गांधीचोक मस्जिद के पास वार्ड क्रमांक १४

 साजिद गफ्फार खान (कैलाश मार्ग वार्ड क्रमंक २)

सद्दाम अनवर हुसैन( कैलाश मार्ग वार्ड क्रमंक २)

 प्रेम राजू राठौर (थांदला कुमार घाटी, मस्जिद के पास)

 चेतन मगन नाई (रोहिदास मार्ग वार्ड नंबर ४)

 अब्दुल रेहमान अब्दुललतीफ रंगरेज (थांदला गांधीचोक वार्ड क्रमांक ८)

 गोरधन कालूराम वोरा (थांदला शांति कॉलोनी)

 सूरज किशोर माली (झाबुआ बोझमार्ग)

जिंतु काला मावी (रसोड़ी, काली डूंगरी, मेघनगर)

 राजेश रामचंद्र सेन( नाई) (थांदला, जवाहर मार्ग

 आलोक शांतिलाल रूनवाल (जैन) , मकान न.५६,(सिद्धेश्वर कॉलोनी, भोलेनाथ मंदिर के पीछे, झाबुआ)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here