अक्षय चौहान खवासा
खवासा में हनुमान जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने हेतु समिति की बैठक स्थानीय हनुमान मंदिर पर मंगलवार रात्रि में रखी गई थी जिसमे उपस्थित समिति के सदस्य ने बताया की आगामी 30 मार्च को राम नवमी से 7 दिवसीय संगीतमय रामकथा सुश्री ऋतु जी पांडे (भिंड) के मुखारविंद से श्री राम कथा का वाचन किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रथम दिन 30 मार्च रामनवमी को शाम 4 बजे हनुमान चौक से भव्य कलश यात्रा के साथ रामकथा की शुरुआत होगी जो की 30 मार्च से 5 अप्रैल तक रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक कथा का आयोजन किया जाएगा। एवम 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा एवम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन दोपहर 12 बजे से किया जायेगा। समिति द्वारा श्री राम कथा को लेकर जोर जोर से तैयारी सुरु कर दी है। समिति ने अधिक से अधिक संख्या में पधार कर राम कथा का लाभ लेने के लिए श्रद्धालुओं से आग्रह किया।