हनुमान जन्मोत्सव को लेकर समिति की बैठक संपन्न,7 दिवसीय श्री संगीतमय राम कथा का होगा आयोजन।

286

अक्षय चौहान खवासा 

खवासा में हनुमान जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने हेतु समिति की बैठक स्थानीय हनुमान मंदिर पर मंगलवार रात्रि में रखी गई थी जिसमे उपस्थित समिति के सदस्य ने बताया की आगामी 30 मार्च को राम नवमी से 7 दिवसीय संगीतमय रामकथा सुश्री ऋतु जी पांडे (भिंड) के मुखारविंद से श्री राम कथा का वाचन किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रथम दिन 30 मार्च रामनवमी को शाम 4 बजे हनुमान चौक से भव्य कलश यात्रा के साथ रामकथा की शुरुआत होगी जो की 30 मार्च से 5 अप्रैल तक रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक कथा का आयोजन किया जाएगा। एवम 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा एवम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन दोपहर 12 बजे से किया जायेगा। समिति द्वारा श्री राम कथा को लेकर जोर जोर से तैयारी सुरु कर दी है। समिति ने अधिक से अधिक संख्या में पधार कर राम कथा का लाभ लेने के लिए श्रद्धालुओं से आग्रह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here