पीपल पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग एवं नंदी जी ले उड़े अज्ञात बदमाश।
परिवेश पटेल रायपुरिया
झाबुआ चौराहे के मवेशी एवं गल ग्राउंड मे एक पीपल के नीचे भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग स्थापित थे वह अज्ञात चोर उठा कर ले गए सुबह चाय की दुकान चलाने वाले अमृत मेडा अपनी दुकान खोलने के पहले वह के दर्शन करते हैं लेकिन वहां पर शिवलिंग नहीं थी यह देखकर उसके होश उड़ गए फिर अपने आसपास के ग्रामीणों को बताया कि भगवान की चोरी हो गई है वहीं सुबह जब गस्त कर रहे पुलिस जवानों को भी इस घटना के बारे बताया अमृत बताते हैं कि यह शिवलिंग शिवगंगा द्वारा वितरण की गई थी तब से यहीं पर स्थापित थी।