मुकेश कुमावत कि रिर्पोट
पिपलौदा तहसील के ग्राम रणायरा में एक किसान कोमल उपाध्याय के खेत पर गेहूं की फसल में आग लग गई। जिससे किसान के गेहूं की फसल पूरी तरह जल कर खाक हो गई है।वो तो गनीमत रही की पास में गेहूं की फसल खड़ी थी। उस तक आग नही पहुंची नही तो यह आग विकराल रूप ले लेती। उसके बाद यह आग काबू पाने बहुत पसीना आता। अभी तो सिर्फ हजारों में नुकसान हुआ है अगर आग पर काबू नही होता तो लाखो में नुकसान हो जाता। इस आग को लगने करंट के वायर फाल्ड होने की आशंका जताई जा रही है।
इतनी आज लगने के बाद भी कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुंचे।
किसान कोमल उपाध्याय का कहना है कि जैसे ही आग लगी मेरे खेत के पड़ोसी ने कॉल किया जब तक में आया तब तक फसल पूरी तरह जल कर खाक हो गई थी। लगभग 2.5 क्विंटल गेहूं की फसल काट कर इक्कठी कर रखी थी। जो लगभग 35 क्विंटल होने की संभावना थी।