मुकेश कुमावत कि रिर्पोट
पिपलोदा तहसील के गाँव रणायरा नागराज व रोग्यादेवी माताजी मंदिर पहाडी पर लगने वाले द्वितीय वर्ष मैले को लेकर अंतिम बैठक का आयोजन हुआ जिसमे मैले संबधित सभी व्यवस्थाओ ओर कार्ययोजनाओ को बिना किसी परेशानी कै संपन्न कराने हेतु समिती की टोलीयो का गठन के साथ सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी तय रूपरेखा के अनुसार दी गयी, मैला 24 मार्च से प्रांरभ होकर 28 मार्च तक पंच दिवसीय रात्रिकालीन मैले का आयोजन होगा ,अध्यक्ष सुनिल जोशी, उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत, सचिव सत्यणारायण पाटिदार ,कोषाध्यक्ष मुकेश कुमावत रहेगे।अध्यक्ष सुनिल जोशी ने बताया की मैला ऐतिहासिक होगा सुरक्षात्मक दृष्टि से सीसीटिवी, पुलिस बल, ड्रोन निगरानी व प्रचार, सोशल मिडीया, अन्य हर तरह की गतिविधी पर पुरे प्लान के साथ चिंतन मनन कर पुरी रुपरेखा तय कर ली गयी है हमारा लक्ष्य एक ओर नैक है यह हमारी माटी पर मैला आसपास क्षेत्रों के लिये ऐतिहासिक रहेगा।