बच्चों के खाने का अनाज समय पर नही मिल रहा…! और इडली बनानें की मशीन खरीदने की तैयारी…! सत्र समाप्ती की ओर फिर भी ये नया खेल…!

629

बच्चों के खाने का अनाज समय पर नही मिल रहा…!

और इडली बनानें की मशीन खरीदने की तैयारी…!

सत्र समाप्ती की ओर फिर भी ये नया खेल…!

झाबुआ। जिले भर के छात्रावासों में कभी अनाज आता है कभी नही आता… अधीक्षक अपने संबंधों के चलते सेल्समेनों से अनाज लाते है तो कभी बाजार से खरीदते है… अब सत्र समाप्ती की ओर से और परीक्षाएं चल रही है… ऐसे में कई छात्रावासों में राशन का आवंटन हुआ भी नही ये अधीक्षक जानते है जैसे तैसे कर छात्रावास चला रहे है और सुना है एक नया बवाल आ गया… इडली मशीन का… एक ओर अनाज नही मिल पा रहा है दुसरी ओर इडली खिलाने कि तैयारी की जा रही है आटा मशीन वाला मामला अभी भी चल रहा है और ऐसे में एक और मशीन कहीं अधीक्षकों को भारी न पड जाये… ये मशीने अधीक्षकों के लिए दुख दायी है। 

जिले भर में सप्लायरों की ऐसी मार है… कि नेता, अधिकारियों के दम पर ऐसे डरा धमका रहे है कि पुछो मत… आदिवासी जिले में सब आदिवासियों को लुटना चाहते है। लगता है कोई यहां आदिवासियों के विकास के लिए नही आता उन्हे लुटने के लिए आता है। सुना है अब छात्रावासों में इडली मशीन सप्लाय करने का चल रहा है। सुत्र बता रहे है कि अधिकारी भी इस खेल में शामिल हो रहे है उन्हे बस लक्ष्मी यंत्रों की पडी है। बाकि सब जाये भाड में।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here