हेमन्त राठौड़
आज दिनांक 13 मार्च सोमवार को ग्राम करडावद में शीतला सप्तमी मेले को लेकर थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल पेटलावद द्वारा ली गई शांति समिति की बैठक, बैठक में गांव के सरपंच रामसिंह सिंगाड, उपसरपंच, रघुवीर सिंह मंडलोई वरिष्ठ पत्रकार , रमेश सोलंकी, मदन लाल राठौड़,सभी वरिष्ठ नागरिक, व युवा मौजूद रहे थाना प्रभारी द्वारा बताया गया के शीतला सप्तमी मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है करडावद मेले मे जगह जगह पुलिस रहेगी और उत्पात मचाने वाले लोगों पर रखेगी नजर वह अवैध शराब और अवैध ताड़ी बेचने वालों पर भी रखेगी अपनी नजर मेले में किसी भी प्रकार का उपद्रव या नशीला पदार्थ बेचा गया तो की जाएगी कानूनी कार्रवाई।