इंदौर से खट्टाली जा रही यात्री बस पलटी 15 घायल

466

धार निप्र धार जिले के सादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदौर से खट्टाली जा रही शिवशक्ति बस लेबर ब्रिज के पास चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाने से बस पलट गई, जिससे उसमे सवार 15 यात्री घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिलने पर घाटाबिल्लोद चौकी प्रभारी प्रतीक शर्मा सादलपुर पुलिस के एसआई राकेश मौर्या यशपाल सिंह चौहान प्रधान आरक्षक कैलाश गामड़ पायलट लखन डाबर मौके पर पहुंचे और घायलों को पुलिस वाहन एवं एंबुलेंस के द्वारा धार के भोज चिकित्सालय भिजवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here