धार निप्र धार जिले के सादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदौर से खट्टाली जा रही शिवशक्ति बस लेबर ब्रिज के पास चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाने से बस पलट गई, जिससे उसमे सवार 15 यात्री घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिलने पर घाटाबिल्लोद चौकी प्रभारी प्रतीक शर्मा सादलपुर पुलिस के एसआई राकेश मौर्या यशपाल सिंह चौहान प्रधान आरक्षक कैलाश गामड़ पायलट लखन डाबर मौके पर पहुंचे और घायलों को पुलिस वाहन एवं एंबुलेंस के द्वारा धार के भोज चिकित्सालय भिजवाया गया।