राम नाम जपने से भवसागर पार हो जाता है  मां भद्रकाली के आंगन में होली मिलन समारोह मनाया गया

79

राम नाम जपने से भवसागर पार हो जाता है 

मां भद्रकाली के आंगन में होली मिलन समारोह मनाया गया

परिवेश पटेल रायपुरिया 

 माँ भद्रकाली मंदिर प्रांगण में आज रविवार को प्रतिवर्ष अनुसार रंग पंचमी के अवसर पर श्रीरामशरणम रायपुरिया क्षैत्र के साधकों द्वारा होली मिलन सत्संग समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रातः सामूहिक जाप ,अमृतवाणी पाठ होने के बाद सभी साधको द्वारा गुलाब के फूलों से रंग पंचमी खेली गई व एक दूसरे को बधाइयां दी गई व साथ ही सहभोज भी किया गया ,आपको बता दे की यह आयोजन वर्ष 2008 से सतत प्रति वर्ष होता आ रहा है और यहां स्थानीय रामशरणम में प्रतिदिन अमृतवाणी पाठ व पूर्णिमा के दिन 12 घण्टे के अखण्ड राम जाप होते हैं आज के रंगपंचमी के कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 7 सौ साधक सम्मिलित हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here