ग्राम पंचायत का कचरा वाहन बना जनप्रतिनिधियों के तमाशे का साधन। 

123

ग्राम पंचायत का कचरा वाहन बना जनप्रतिनिधियों के तमाशे का साधन। 

लाबरिया-धार

जैसा कि स्वच्छ भारत अभियान को लेकर ग्राम पंचायत लाबरिया को कचरा वाहन की सौगात प्राप्त हुई थी जिसमें सर्वप्रथम जिला पंचायत सदस्य जगदीश भाबर व उनके कार्यकर्ता द्वारा कचरा वाहन का विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर कचरा वाहन का शुभारंभ किया गया था साथ ही विकास यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री राजा राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ग्राम लाबरिया में कई कार्यक्रमों को लोकार्पण व भूमि पूजन के लिए पहुंचे थे जिस पर कार्यकर्ता द्वारा लाबरिया में कचरा वाहन का विधिवत पूजन अर्चन कर दूसरी बार फीता कटवा कर शुभारंभ करवाया गया साथ ही आज फिर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल का लाबरिया में दोरा था गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा था कि प्रथम बार जगदीश भाबर द्वारा कचरा वाहन का शुभारंभ किया गया था उस समय प्रोटोकॉल अनुसार क्षेत्र विधायक को आमंत्रित नहीं किया गया था जिससे क्षेत्रीय विधायक द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए ग्राम पंचायत लाबरिया से कई दिनों तक नाराज भी रहे आज क्षेत्रीय विधायक प्रताप जी ग्रेवाल लाबरिया पंचायत पहुंचे जिसमें अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कचरा वाहन की पूरी पोल खोली जिसकी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने अभी तक ग्राम पंचायत लाबरिया में विधायक निधि पर कार्यों पर रोक भी लगा रखी थी जिसके बाद आज सरपंच पति रमेश औसारी द्वारा कचरा वाहन पर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल का नाम लिखवाया गया पिछले कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार को देखते हुए ग्राम पंचायत की छवि धूल मिल हो चुकी थी जिसमें ग्राम पंचायत लाबरिया के पंच उप सरपंच द्वारा लगातार ईमानदारी व निष्ठा से जमीनी स्तर पर उतर कर गांव की छवि व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अधिकारी से ग्राम पंचायत लाबरिया के संबंध जोड़े गए वही ग्राम पंचायत सरपंच पति रमेश औसारी द्वारा कचरा वाहन का 2 बार शुभारंभ करवा कर पूजन करवाकर गांव व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का तमाशा बना रहे जिला पंचायत सदस्य जगदीश भाबर का कहना है कि यह कचरा वाहन जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत करवाया गया था पर सोचने वाली बात तो यह है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व विधायक का कहना है कि यह कचरा वाहन क्षेत्रीय विधायक द्वारा स्वीकृत करवाया गया जब इस बारे में सरपंच पति रमेश औसारी से इस बारे में जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि यह कचरा वाहन क्षेत्रीय विधायक द्वारा दिलवाया गया एक कचरा वाहन का 2 बार फीता काटकर शुभारंभ होना साथ ही कचरा वाहन के फाइनेंस की राशि ग्राम पंचायत द्वारा भुगतान करना कहीं ना कहीं सरपंच द्वारा जनप्रतिनिधि व गांव की जनता दोनों को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है हालांकि लाबरिया सरपंच पति रमेश ओसारी का यह पहला कारनामा नहीं है ऐसे ही कारनामे करने में शायद उन्होंने कहीं गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here