भाभरा से GJ06VV5678 ट्रक क्रमांक जो कि भैसों से भरा हुआ था जिसकी सूचना मिलने पर कालू मंडलोई द्वारा उस ट्रक को पकड़ने के लिए पीछा किया गया वही जानकारी प्राप्त होते ही पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल व भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्की माहेश्वरी व युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव की सूझ बूझ से ट्रक को जोबट बाय पास पर धर दबोचा गया – जोबट पुलिस को तुरंत सूचना दी जाने पर थाना प्रभारी मोके पर अपने दल के साथ पहुचे मोके पर मौजूद भीड़ के हातो से ट्रक चालक तो फरार हो गया परंतु ट्रक के हेल्पर को भीड़ ने पकड़ा वही लोगो ने हेल्पर को पुलिस के हवाले किया जानकारी मुताबिक ट्रक में आग लगने पर ड्राइवर ट्रक से कूद कर फरार हो गया जिसका पुलिस पता लगा रही है करीब 18 पाड़ो को पुलिस ने ट्रक सहित जप्त किया है ।