बालुसिंह बारिया
राजगढ़ नगर में प्रति वर्षाअनुसार इस वर्ष भी नगर में बड़ी धूमधाम के साथ रंगपंचमी का पर्व मनाया जाएगा। त्योहार को देखते हुए नगर में लोगों को काफी उत्साह है। यूवक – युवतियों व बच्चे को रंगपंचमी को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस दिन नगर में राधा कृष्ण फाग यात्रा बड़ी धूम धाम से रहेगी । जिसमें कई लोग शामिल होंगे हैं। इस दौरान लोग रंग गुलाल खेलने में मशगूल होते हैं। रंगपंचमी को लेकर नगर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस तेनात रहैगा। रंगपंचमी पर इस साल पारंपरिक राधाकृष्ण फागयात्रा नगर में निकलेगी। हिन्दू उत्सव समिति, नगर परिषद् राजगढ़ व काई सामाजिक संगठनों द्वारा फागयात्र निकालेंगे।