सागवा मंडल में पहली बार निकला पथ संचलन, युवाओं में संचलन को लेकर दिखा उत्साह

192

अक्षय चौहान खवासा 

सागवा:- शनिवार को सागवा मंडल में पहली बार निकला पथ संचलन को लेकर युवाओं उत्साह देखने को मिला। संचलन के पहले देशभक्ति राष्ट्र प्रेम से परिपूर्ण बौद्धिक हुआ। जिसमे मुख्य वक्ता पवन प्रजापत ने संबोधित करते हुए कहा कि किस तरह देश को बचाया जाए और जाति को छोड़कर सभी एक होकर इस संगठन को आगे बड़ाए, और उन्होंने सभी साथियों को अवगत किया की किस तरह यह संगठन समाज में रहकर समाज की सेवा कैसे करे उन्होंने ने मुख्य बात अब हालही में हुई कोरोना महामारी की कही की किस तरह इस संगठन ने ग्रामीण व नगरिय इलाको में जा कर सेवा करी और कैसे सभी समाजजन को बचाया। पवन प्रजापति ने एक और बड़ी अच्छी और मुख्य बात बतलाई की हमे जातिवात समस्या को भूल कर सभी को एक साथ एक जुट रहना हे। संचलन के पहले सभी स्वयं सेवक मां अंबिका माता जी मंदिर प्रांगण पर एकत्रीकरण हुआ। जिसके बाद संचलन मुख्य मार्ग से होता हुए संचलन पुनः मंदिर प्रांगण में जा कर समापन हुआ। सभी स्वयं सेवक ने खाकी पेंट, सफेद शर्ट, काली टोपी, काली बेल्ट, हाथ में दंड लिए और वेशभूषा धारण कर कदमताल मिलाते हुए चल रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here