बरझर- जितेंद्र राठौड़ /अभिषेक जोशी
आज महाशिवरात्रि महापर्व के शुभ अवसर पर बरझर नगर मैं सभी शिव मंदिरों पर अल सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही, आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित शिव मंदिरों पर भी शिव भक्तों द्वारा भगवान शिव की पूजा, अर्चना और भजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर और वनेश्वर महादेव मंदिर पर पंडित हिमांशु पंड्या द्वारा शिव अभिषेक करवाया गया इन दोनों मंदिरों पर दोपहर 12:00 बजे महाआरती एवम महाप्रसादी का कार्यक्रम किया गया, इसके पश्चात दोपहर 3:00 बजे वनेश्वर महादेव से बाबा भोलेनाथ को गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण करवाया गया वनेश्वर महादेव मंदिर पर सायंकाल 6.45 बजे महाप्रशादी इसके पश्चात रात्रि 8 बजे से श्री किरण महाराज द्वारा शिव कथा का रसपान करवाया जाएगा, और महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा रात्रि भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे पवनपुत्र सुंदरकांड मंडल अमझेरा द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति भी दी जावेगी ।