जय आदिवासी युवा शक्ति ने राज्यपाल के नाम सोपा ज्ञापन

261

बालुसिंह बारिया

धार – जय आदिवासी युवा शक्ति जयस ने राज्यपाल के नाम जिला मुख्यालय धार पर तहसीलदार को सोपा ज्ञापन में बताया कि अनुसूचित जिलो एवं ब्लॉक में पैसा समन्वयक भर्ती में अनियमिततापूर्ण हुए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पेसा समन्वयक भर्ती में घोटाले को लेकर भर्ती को निरस्त कर नए सिरे से भर्ती
कराने मे अनियमितता सामने आई ,जिसमे एक विशेष पार्टी एवं उससे जुडे संगठनों के लोगो को नियुक्त किया गया , 2021 भर्ती प्रक्रिया मे मेरिट मे नामांकित लगभग 890 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए जनवरी 2022 में आमंत्रित किया,9-11 फरवरी 2022 को साक्षात्कार तिथि निर्धारित की गई, परंतु 8 फरवरी 2022 को फिर साक्षात्कार की तिथि निरस्त कर दी गई,शोसल मीडिया के जानकारी अनुसार उपरोक्त भर्ती प्रक्रिया सेडमैप द्वारा निरस्त कर दी गई परंतु जिसकी कोई भी जानकारी और शुल्क वापसी अभ्यर्थियों को प्राप्त नही हुई शोसल मीडिया के माध्यम से ब्लाक एवं जिला समन्वयक के तीन दिवसीय प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त हुई जबकि पूर्व मेरिट अभ्यर्थी एवं साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों को पुनः कोई जानकारी या पत्र जारी नही किया गया और षड़यंत्र पूर्वक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर लि गया एवं प्रशिक्षण भी दे दिया भर्ती प्रक्रिया मे घोटाले और अनियमितता स्पष्ट दिख रहा है।पेसा हम आदिवासी और आदिवासी क्षेत्र के निवासियों के लिए महत्वपूर्ण विशेषाधिकार है इस प्रकार की अनियमितता हमारे हक़ अधिकारों के साथ अन्याय और छलावा है।
एवं भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए और भर्ती प्रक्रिया जिला पंचायत और जनपद पंचायत के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ से किया जाने का आदेशित करने की कष्ट करें अन्यथा जयस सहित सम्पूर्ण प्रदेश के समस्त आदिवासी समाज के सभी सामाजिक संगठन भीषण जन आंदोलन करने पर मजबूर होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उपस्थित मध्य प्रदेश जयस कार्यकरी सदस्य व सरदारपुर जयस अध्यक्ष अखिलेश डामोर, सरदारपुर जयस मीडिया प्रभारी प्रवीण कटारे ,जामंदा जयस अध्यक्ष राज वसुनिया, कन्हैया मालीवाड ,कमलेश डावर, चिंटू गिरवाल, भेरुसिंग सिंगार, आशीष सिंगार, दीपक जामनिया, जितेंद्र कतिजा, अजय बघेल, आदि जयस युवा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here