प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगी के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र बैगन बड़ी में पुरुष सहभागिता सम्मेलन संपन्न हुआ,सास बहू का किया सम्मान परिवार नियोजन के फायदे की दी जानकारी

36

सुरेश परिहार सारंगी ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगी के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र बैंगन बड़ी में बी एम ओ डॉक्टर राहुल गणावा के मार्गदर्शन एवं एम ओ सारंगी डॉ सुरेश कटारा के नेतृत्व में पुरुष सहभागिता सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच एवं सचिव द्वारा की गई कार्यक्रम का संचालन बी ई विवेक सर द्वारा किया गया

कार्यक्रम में नवविवाहिता को बुलाकर सास बहू का स्वागत किया गया उनको परिवार नियोजन से होने वाले फायदे की जानकारी दी गई योग्य दंपति को परिवार नियोजन से होने वाले फायदे की जानकारी दी पुरुष नसबंदी से होने वाले लाभ की जानकारी भी दी गई
सास बहू का सम्मान कर उनको बताया गया 5 साल तक के बच्चों का पूर्ण टीकाकरण करवाएं और भी कई जानकारी दी गई सम्मेलन में बी ई विवेक सर , बी सी एम कमलेश अमलियार , सुपरवाइजर जगदीश गरवाल ,ए एन एम निशा बंसल , सी एच ओ गुलाबसिंह अरड ,आशा पर्यवेक्षक सीता मालीवाड़ , आशा कार्यकर्ता श्यामा दिनेश एवं गांव की महिला एवं पुरुष उपस्थित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here