21 वर्षीय युवती की लाश खेत में मिलने से फैली सनसनी। 

2237

21 वर्षीय युवती की लाश खेत में मिलने से फैली सनसनी। 

वॉइस ऑफ झाबुआ। 

जानकारी अनुसार झाबुआ जिले के खरडू बड़ी गांव में आज तड़के राधेश्याम पांचाल के खेत पर जब गेंहू कटाई करने मजदूर पहुंचे तो वहां एक युवती की लाश पड़ी देखी जिसकी सूचना गांव वालो को दी गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हुए तब पता हुआ की यह युवती गांव की ही 21 वर्षीय उमा हे और पिछले तीन चार दिन से घर से लापता थी जिसका शव व पास में रखी कीटनाशक की बोतल गेंहू के खेत में मिला फिलहाल पोस्टमार्टम जांच के बाद ही पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here