जिला अस्पताल पर पदस्त 25 वर्षीय डा निशा ने किया सुसाइड।  कमरे पर फांसी के फंदे से झूलती मिली। 

11874

जिला अस्पताल पर पदस्त 25 वर्षीय डा निशा ने किया सुसाइड। 

कमरे पर फांसी के फंदे से झूलती मिली। 

प्राप्त जानकारी अनुसार झाबुआ के मेघनगर नाका पर किराए के मकान में रह रही पेटलावद निवासी 25 वर्षीय डा निशा भायल जोकि जिला अस्पताल में पदस्थ थी हालही में कुछ दिनों पहले अपनी पढ़ाई को लेकर परीक्षा देकर आई थी आज अज्ञात कारणों से फासी के फंदे से झूल अपनी जीवन लीला समाप्त करली खबर लिखे जाने तक मौके से सुसाइड नोट बरामद नही हुआ परिवारजन को सूचना कर दी गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here