दीक्षांत शर्मा जोबट
जोबट। नगर के डोही नदी किनारे कल शाम को जोबट पुलिस को किसी अज्ञात व्यक्ति का कंकाल होने की जानकारी मिली जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची है जहां पर उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति का एक कंकाल पडा दिखा जो कि नर का है। पुलिस ने उसे फिलहाल मंचुरी रूम में उसके कंकाल को रखवाया और मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की है। जोबट थाना प्रभारी विजय देवड़ा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि डोही नदी किनारे नगर के समीप कंकाल होने की जानकारी पर तत्काल मौके पर बल सहित पहुंचे जहां पर पुराना कंकाल मिला है जो कि नर का दिखाई दे रहा, क्योंकि वहां पर जूते भी पुराने कंडीशन में मिले हैं और कंकाल पुराना है और उसकी हड्डियां इधर-उधर बिखरी हुई मिली है। जिसे फिलहाल मंचुरी रूम में रखवाया पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है फिलहाल आसपास सभी जगह पर पूछताछ की जाना थाना प्रभारी विजय देवड़ा ने बताया है।