कौन है ये सिगरोटिया पंचायती अधिकारी…?

1254

 

आपका   भियां   निकलेश  डामोर

 

अरें भियां जरा पता तो करों…. कौन है ये सिगरोटियां पंचायती अधिकारी..? जो विभाग में फैला रिया है जातिवाद का दंश…! भियां सिगरोटियें अधिकारी… एक बात कें रिया हुं… हमारा जिला आदिवासी जिला है… यां आदिवासी रेते है… और तुम जो यां काम कर रहेे हो वो आदिवासी के दम पर काम कर कर रहे हो और उनके मुंह का निवाला छिन कर खा रहे है… इतना ही जाति का जोर है तो क्यों हमारे जिले में बहार से सप्लायरों को लाकर आदिवासियों के नाम पर जो राशि आ रही है उसकों खाने की कोशिश कर रिये है….ये आधुनिक कलास,टेबल कुर्सी के जो ठेके हुए उसमें तुमारे ही दल्ले गुर्गे शामिल है ये हमको पता है…और हवस के प्यासे अधिकारी के साथ मिल जो खेल किया है वो सब को पता है…एक वो दल्ला सप्लायर जो तुमकों रस भरियां लाकर दे रहा है… सब मिल कर क्या खेल खेल रहे है सब पता है…एक बात और सिगरोटियें अधिकारी एक तुम और 3 दुसरें अधिकारियों ने मिल कर अंगुठे तो लगा दिए है…लेकिन सब के काले कारनामें है वो उजागर जरूर होंगे… पिछली जगह तुमने क्या किया वो भी अगले अंक में बिताउंगा…भार मिला है तो अपने आप को राजा मत समझों जो लोगों की सुनवाई करने जाओं तो उनसे अभद्रता का व्यवहार करों…ये गलत है…अभी तो ये सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त…और उस पिक्चर में जिन 4 लोगों ने अंगुठे लगाए है उनकी कारस्तानी उजागर होगी…कितनी कितनी पाती में सौदा हुआ…किसको कितना मिलेगा…. गलत हुआ है उसे सही कर ले… आदिवासियों के मुंह का निवाला छिनने नही देंगे…और ये सप्लायर दल्ला कहा है रस भरियां ला रहा है ये भी बतायेंगे….वो तो भला हो तुमरा जो में कही अनकही नहीं बना रिया… नी तो ऐसे जातिवाद फैलाने वाले लोगों के साथ अभद्रता करने और ये ठेके जो सप्लायरों को दिला रिये हो..तो में सप्लायर और तुमारी बीड़ी बुझा देता… पूछ लेना रसभरियाँ सप्लाय करने वाले सप्लायर को… समय रहते वो भी बनेगी…बाकी अगले अंक में……..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here