ढाबे से खाना आर्डर करने की बात को लेकर हुआ विवाद

834

 

 

बामनिया-कल दिनांक 8/3/2023 को आरोपी रोहित पिता राजेंद्र पंवार निवासी बामनिया,गौरव पिता शैलेंद्र पंवार,विपिन मैडा निवासी रन्नी,व पिंटू के विरुद्ध एवं अर्जुन पिता अंतरसिंह निवासी बामनिया,राजेंद्र पिता बलवंत पंवार निवासी नारेला,नरपत पिता कालू सिंह सोलंकी निवासी बामनिया दोनो पक्षों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है।दोनो पक्षों के बीच हवेली ढाबे से खाना ऑर्डर करने की बात को लेकर विवाद हुआ था।विवाद में घायल हुए दोनों पक्षों का उपचार करवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here