विजय कनेश
आम आदमी पार्टी ने अलीराजपुर में मनाए जाने वाले भगोरिया पर्व के आखरी भगोरिया अलीराजपुर के आखरी मां नर्मदा के किनारे बसे गांव में गैर निकालकर मनाया। जिसमे आम आदमी पार्टी के सोंडवा ब्लॉक अध्यक्ष करण आवासीय और ब्लॉक उपाध्यक्ष ने सेकडो कार्यक्रताओं के साथ परंपरागत परिधान और बांसुरी और ढोल मांडल की धुन पर नाचते गाते हुवे गैर निकाली ।और भगोरिया का खूब मजा लिया जिले में पहली बार आम आदमी पार्टी की गैर देखकर आम आदमी पार्टी के सार्थको और आदिवासी ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला ।