आस्था के प्रति विस्वाश रखकर धधगते अंगारो पर चल कर उतारी अपनी मन्नते

767

करवड़ से विनोद शर्मा

आस्था के प्रति विश्वास रखने वाले आज करवड़ में धड़कते अंगारों पर चलकर सैकड़ों की तादाद में मन्नत धारी अपनी मन्नत उतारी जिसमें किसी को भी तकलीफ व पांव में छाले नहीं हुए यह चुल का कार्यक्रम धुलेटी के दिन मनाया जाता है जिसमें आसपास के कई गांवों से हजारों की तादाद में इस चुल को देखने को आते हैं और चुल में करीब 262 श्रद्धालुओं ने इस चुल में चलकर अपनी मन्नते उधारी इसमें बच्चे पुरुष महिला को बालिकाएं ने धड़कता अंगारों पर चलकर अपने मन्नते उतारी धुलेटी के दिन ही यहा पर भगोरिया जेसा माहोल रहता हे ओर इस भगोरिया मे दूर दूर से ढोल मादल की थाप पर नाचते गाते हुये भगोरिया मनाया ओर यह चुल झाबुआ जिले की सबसे बडी चुल मानी जाती हे क्युकी इस चुल की कुल लम्बाई 11 हाथ हे जिसको हम 15 फिट कहते इस चुल के कार्यक्रम मे sdm अनिल राठोड व sdop सोनू डावर,पेटलावद थाना से टी आई राजसिह बघेल व करवड चौकी प्रभारी गोवर्थन मकवाना व उनका पुरा पुलिस स्टाप इस चुल कार्यक्रम मे अपना अमुल्य समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here