सुरेश परिहार सारंगी ।
हिंगलाज माता मंदिर सारंगी पर वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी मन्नत धारी ने अपनी अपनी मन्नत उतारी 40 से 50 मन्नत धारियों ने अंगारों पर नंगे पांव चलकर अपनी मन्नत उतारी , चूल को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी
सभी भक्त चूल में चलकर हिंगलाज माता से अपने परिवार की सुख , सम्रद्धि ओर शांति की प्रार्थना करते हैं उन लोगों का कहना है कि जो भक्त हिंगलाज माता की मन्नत लेकर चूल में चलता है उसकी सभी मनोकामनाएं हिंगलाज माता पूरी करती है चूल को देखने के लिए आसपास के कई गांव से भक्त आते हैं और माता का आशीर्वाद प्राप्त करते है