थांदला नगर मैं भगोरिया हाट बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें ग्रामीण अंचलों से युवक-युवतियों व ग्रामीण लोग सज धज कर अपनी वेशभूषा में थांदला नगर में ढोल मादल के साथ पहुंचे और टोलिया बना बना कर पूरे नगर में मादल ढोल की थाप पर थिरके भगोरिया हाट का लुफ्त उठाते हुए दिखे कई जगह कलर लगाने के चक्कर में कही जगह पर छोटे मोटे विवाद भी हुवे साथ ही पुरानी मंडी में झूला चकरी लगी जिसमें युवक युक्तियां झूलते नजर आए वही पुरानी मंडी में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा गैर के लिए अपनी पार्टी के लोगो को एकत्रित कर गैर निकाली गई जिसमें मंत्री राज्यवर्धन सिंह दतीगांव दरबार सम्मिलित हुए जिन्हें अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाबर,द्वारा साफा, वह पगड़ी पहना कर उनका स्वागत किया गया जिसके पश्चात गेर निकाली गई जिसमे दती गांव दरबार को आदिवासी वेश भूषा पहनाई गई जिसमे नगर अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पण्दा,उपाध्यक्ष पंकज जागीरदार राठौड़, मंडल अध्यक्ष सुमित सुमित उपाध्याय, अनिल भंसाली, राकेश सोनी,शाम ताहेड, माया सचिन सोलंकी, युवा नेता संजय भाबर,रोहित बेरागी आदि कायकर्ता उपस्थित रहे lवहीं कांग्रेसी विधायक वीर सिंह भूरिया के नेतृत्व में भी स्थानीय विवरण सरकारी संस्था से कांग्रेस की गेर निकाली गई जिसमें कांग्रेस के कई युवाओं जमीनी कार्यकर्ताओं ने गेर में बड़ी धूमधाम से भाग लेते हुए ढोल मांदल की थाप पर नाचते दिखे वही वीर सिंह भूरिया द्वारा मादल बजाते हुए नगर वासियों को होली धुलेटी और भगोरिया पर्व की शुभकामनाएं दी इस गेर का नेतृत्व कांग्रेस के जिला महामंत्री जसवंत भाबर द्वारा सफलतापूर्वक किया गया वही इस गैर में प्लवाड क्षेत्र के जाने-माने नेता गेंदाल डामोर, चेन सिंह डामोर,सुधीर भाबर,आनद चौहान,वीरेंद्र बारिया,हरीश पंचाल,और पार्टी के कई कार्य करता हुपस्थित थे l वही जयेश कार्यकर्ताओं द्वारा भी संस्कार पब्लिक स्कूल के सामने से गैर निकाली गई जिसमें जयेश पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
साथ ही बीजेपी, कांग्रेस व जयश पाटियो ने गेर के माध्यम से किया अपना अपना शक्ति पर्दशन की साथ ही नगर परिषद द्वारा पानी और शरबत की जगह जगह पर व्यवस्था की गई थी l