पिपलोदा तहसील के गांव रणायरा में महाशिव रात्रि के पावन पर्व पर सुबह से ही सभी ग्रामीण शिव मंदिर में जल अभिषेक किया उसके बाद शाम को सभी शिव भक्तों ने प्रसाद के रुप में भंग का भोग लगा कर सभी शिव भक्तों ने भंग का रसपान किया
शाम को शाही सवारी निकाली जिसमे शिव ओर पार्वती के जोड़े रोल करा कर जुलुश निकाला उसके बाद पुरे गांव में जुलुश निकाला जिसमे शिव भक्त इतने झूमे की एक शिव भक्त को चक्कर आ गए ओर बेहोश हो गया उसके बाद शीतला माता मंदिर परिसर में उस शिव भक्त को वहा सुला कर डाक्टर को बुला कर इलाज करवाया
उसमे थोड़ी व्यव्स्था बिगड़ी पर फिर थोड़ी देर उस शिव तबीयत ठीक हो गई
इस आयोजन को सफल बनाने में सभी ग्रामीण का योगदान रहा