भगोरिया की तैयारी में जुटा प्रशासन अतिक्रमण हटाने की चली मुहिम
नगर में टू व्हीलर वाहन जगह जगह पर खड़े होने से नही होगा किया ट्रैफिक बाधित
थांदला नगर में सुबह से ही प्रशासनिक दल द्वारा नगर का जायजा लेते हुए अतिक्रमण में लगी दुकानों को हटाने का कार्य नगर परिषद परिषद और पुलिस बल के सहयोग से हटाने का कार्य किया जा रहा है साथी एसडीएम तरुण जैन द्वारा नगर में घूम घूम कर हर जगह का जायजा लिया जा रहा है यदि अगर कोई व्यापारी प्रशासनिक अधिकारियों से उलझे तो उनका माल जप्त कर नोटिस देने की बात कही गई है अब देखना यह है कि प्रशासनिक अधिकारियों की मेहनत रंग लाएगी या फिर अतिक्रमण कारी अपनी ही जगह पर ही दुकानें लगाकर व्यापार करेंगे l