भगोरिया की तैयारी में जुटा प्रशासन अतिक्रमण हटाने की चली मुहिम नगर में टू व्हीलर वाहन जगह जगह पर खड़े होने से नही होगा किया ट्रैफिक बाधित

370

भगोरिया की तैयारी में जुटा प्रशासन अतिक्रमण हटाने की चली मुहिम

नगर में टू व्हीलर वाहन जगह जगह पर खड़े होने से नही होगा किया ट्रैफिक बाधित

थांदला नगर में सुबह से ही प्रशासनिक दल द्वारा नगर का जायजा लेते हुए अतिक्रमण में लगी दुकानों को हटाने का कार्य नगर परिषद परिषद और पुलिस बल के सहयोग से हटाने का कार्य किया जा रहा है साथी एसडीएम तरुण जैन द्वारा नगर में घूम घूम कर हर जगह का जायजा लिया जा रहा है यदि अगर कोई व्यापारी प्रशासनिक अधिकारियों से उलझे तो उनका माल जप्त कर नोटिस देने की बात कही गई है अब देखना यह है कि प्रशासनिक अधिकारियों की मेहनत रंग लाएगी या फिर अतिक्रमण कारी अपनी ही जगह पर ही दुकानें लगाकर व्यापार करेंगे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here