मुकेश कुमावत कि रिर्पोट
रतलाम जिले के पिपलौदा तहसील गांव रणायरा में एक मकान में चौरी हुई है जो प्राथमिक स्कूल के पास बना हुआ है मकान के सभी सदस्य खाना खाने के लिए दूसरे घर गए थे तभी उसी दौरान एक व्यक्ति मकान के अंदर ताला तोड़कर सोयाबीन निकाल कर ले गया आखरी कट्टा ले जाते समय अचानक घर के सदस्य मुकेश कुमावत अचानक आ जाने से दरवाजे की आवाज सुनकर चोर भागा तब आखिरी कट्टा उठाने में देरी होने से चोर को पकड़ा गया तब वहा कुछ ग्रामीण इक्कठे हो गए ग्रामीण की मदद से उसको गांव के यात्री प्रतीक्षालय ले जाकर बिठाया गया है । तब तत्काल पुलिस चौकी को सूचना कर दी गई तब कुछ ही समय पश्चात पुलिस चौकी से चौकी प्रभारी शरीफ खान के साथ कांस्टेबल दिलिप आए। मुजरिम मोहन नाथ पिता समधा नाथ को पकड़ कर कालूखेड़ा थाना लाया गया जहां पर फरियादी मुकेश कुमावत ने रिपोर्ट लिखवाई रिपोर्ट में धारा 380,457 लगा कर केश पंजीबद्ध किया गया। मुजरिम को रात में ही मेडीकल करवाया गया। पुलीस ने अनुसंधान कर सोयाबीन जब्त करी। पुलीस ओर भी चोरी लेकर पूछताछ जारी है,शरीफ खान चौकी प्रभारी मावता इनका कहना है कि जैसे हमे खबर मिली कि रणायरा में एक व्यक्ति ने चोरी की तो तत्काल में वहा गया तो ग्रामीणों ने उस चोर को पकड़ कर यात्री प्रतीक्षालय पर बिठा रखा था। मैने जाते ही उस आरोपी को पकड़ कर कालूखेडा थाने ले गया। उसके बाद उसका मेडीकल करवाया।फरियादी के घर लगभग 15000 रुपए सोयाबीन की चोरी की गई