रविवार रात्रि करीब 9:00 गांव रणायरा में एक मकान से चोरी हुई

296

 

मुकेश कुमावत कि रिर्पोट

रतलाम जिले के पिपलौदा तहसील गांव रणायरा में एक मकान में चौरी हुई है जो प्राथमिक स्कूल के पास बना हुआ है मकान के सभी सदस्य खाना खाने के लिए दूसरे घर गए थे तभी उसी दौरान एक व्यक्ति मकान के अंदर ताला तोड़कर सोयाबीन निकाल कर ले गया आखरी कट्टा ले जाते समय अचानक घर के सदस्य मुकेश कुमावत अचानक आ जाने से दरवाजे की आवाज सुनकर चोर भागा तब आखिरी कट्टा उठाने में देरी होने से चोर को पकड़ा गया तब वहा कुछ ग्रामीण इक्कठे हो गए ग्रामीण की मदद से उसको गांव के यात्री प्रतीक्षालय ले जाकर बिठाया गया है । तब तत्काल पुलिस चौकी को सूचना कर दी गई तब कुछ ही समय पश्चात पुलिस चौकी से चौकी प्रभारी शरीफ खान के साथ कांस्टेबल दिलिप आए। मुजरिम मोहन नाथ पिता समधा नाथ को पकड़ कर कालूखेड़ा थाना लाया गया जहां पर फरियादी मुकेश कुमावत ने रिपोर्ट लिखवाई रिपोर्ट में धारा 380,457 लगा कर केश पंजीबद्ध किया गया। मुजरिम को रात में ही मेडीकल करवाया गया। पुलीस ने अनुसंधान कर सोयाबीन जब्त करी। पुलीस ओर भी चोरी लेकर पूछताछ जारी है,शरीफ खान चौकी प्रभारी मावता इनका कहना है कि जैसे हमे खबर मिली कि रणायरा में एक व्यक्ति ने चोरी की तो तत्काल में वहा गया तो ग्रामीणों ने उस चोर को पकड़ कर यात्री प्रतीक्षालय पर बिठा रखा था। मैने जाते ही उस आरोपी को पकड़ कर कालूखेडा थाने ले गया। उसके बाद उसका मेडीकल करवाया।फरियादी के घर लगभग 15000 रुपए सोयाबीन की चोरी की गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here