@वॉइस ऑफ झाबुआ
कुंदनपुर में उत्सव उल्लास के साथ भगौरिया पर्व मनाया गया,कुंदनपुर भगोरिया में पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल और मंडल अध्यक्ष भारत मैड़ा के नेतृत्व में भाजपा ने शानदार गैर निकली गई,वही पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने ढोल मांदल पर थाप मारते ही सैकड़ों युवा थिरकने लगे,क्षेत्र में पूर्व विधायक बिलवाल की उपस्थित में भगोरिया पर्व बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया, गैर में पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल,मंडल अध्यक्ष भारत मेड़ा, सुरभान गुण्डिया, जिलापंचायत सदस्य बहादुर हटिला,सरपंच नरु मचार, राकेश गुण्डिया , वरिष्ठ भाजपा नेता कल्याण डामोर, वर्मा भूरिया, शरमा भूरिया रामचन्द्र हटिला, अन्य कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।