करवड़- विनोद शर्मा
महा शिवरात्रि महा पर्व के शुभ अवसर पर करवड़ नगर में सभी शिव मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित से मंदिरों पर भी श्री भक्तों द्वारा भगवान शिव की पूजा अर्चना और भजन का आयोजन किया गया इस अवसर पर अलग-अलग मंदिर बामणिया रोड मनसा महादेव मंदिर एवं पुलिस चौकी रतलाम रोड महादेव मंदिर और ग्राम करवड़ का सबसे पुराना मंदिर शंकर मंदिर पर सभी भक्तों ने महिला व पुरुषों द्वारा पूजा अर्चना की बामनिया रोड स्थित महादेव मंदिर पर महादेव का अभिषेक हितेंद्र पाटीदार व भमर सिंह सिसोदिया गोवर्धन लाल जी के रावत विनोद सोलंकी रामकृष्ण शर्मा द्वारा महादेव का महा अभिषेक किया गया